आज दिनांक 08/01/2025 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अपने नियमित, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 08/01/2025 को प्राधिकरण सभागार में प्रथम दिवस नियमित कर्मचारियों के साथ संपन्न किया गया l
इसमें अधिशासी अभियंता एवं नोडल अधिकारी सोलर रूफटॉप, श्री सत्य प्रकाश वर्मा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत वाराणसी स्थित निजी आवास पर सोलर पैनल लगाने पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। प्रति किलोवाट का खर्च 60,000 रुपये निर्धारित है, जिसमें 1 किलोवाट पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। कार्यशाला में उपस्थित सोलर सोल्यूशन प्रा. लि. (सीपीडी) की टीम ने तकनीकी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सहायता प्रदान की। जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली का बिल, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आवश्यक है। इस अवसर पर प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागाध्यक्ष और कर्मचारियों ने योजना से संबंधित प्रश्न पूछे और लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।