आज दिनांक 07.03.2025 को आई0जी0आर0एस, आर.टी.आई, शासकीय सन्दर्भ, जीयोट्रिक्स साफ्टवेयर पर कार्यवाही व अवैध निर्माण के विरूद्ध दाखिल अभियोजन की समीक्षा बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

 

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर आज दिनांक 07.03.2025 को  प्राधिकरण सभागार में आई0जी0आर0एस, आर.टी.आई, शासकीय सन्दर्भ, जीयोट्रिक्स साफ्टवेयर पर कार्यवाही व अवैध निर्माण के विरूद्ध दाखिल अभियोजन की समीक्षा बैठक अपर सचिव परमानन्द यादव की अध्यक्षता में की गयी। उक्त समीक्षा बैठक के दौरान आई0जी0आर0एस रिपोर्ट की गुणवत्ता सुधार हेतु सभी जोनल अधिकारी  एवं अवर अभियन्ता को निर्देश दिया गया।

 

आई0जी0आर0एस प्रकरणों में अनिवार्य रूप से स्थलीय जॉच करने, स्थलीय जॉच का फोटोग्राफ निस्तारण रिपोर्ट में संलग्न करने, शिकायतकर्ता से भी वार्ता करते हुए उनके उल्लिखित बिन्दुओं के अनुक्रम में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण रिर्पोट उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। माह मेंस मार्च-2025 में सर्वाधिक खराब फीडबैक वाले जोन-1 के जोनल अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करते हुए निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।निर्देश दिया गया कि यदि कोई प्रकरण मा0 न्यायालय में विचारधीन है तो उक्त का वाद सं0/याचिक संख्या का भी उल्लेख निस्तारण रिर्पोट में किया जाय।

 

इन्फोर्समेन्ट जियोट्रिक्स साफ्टवेयर द्वारा  चिन्हित 500 वर्गमीटर से 1000 वर्ग मीटर एंव 1000 वर्गमीटर से अधिक बडे़ नवनिर्माणों में निर्देश दिया गया कि निर्माणकर्ता को शमन मानचित्र एक सप्ताह में दाखिल करने का समय देते हुये अन्तिम नोटिस प्रेषित कर दी जाय। यदि एक सप्ताह में निर्माणकर्ता द्वारा शमन मानचित्र दाखिल नहीं किया जाता है तो प्रकरण में सील एंव अभियोजन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध 16 अभियोजन दाखिल किया गया है। सर्वाधिक 08 अभियोजन जोन-4 (नगवां व भेलूपुर) द्वारा दाखिल किया गया है। बडे एवं अशमनीय निर्माणों के विरूद्ध प्राथमिकता पर अभियोजन दाखिल करने हेतु सभी जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।

 

उक्त समीक्षा बैठक के दौरान समस्त जोनल अधिकारी ,अवर अभियन्ता एंव भवन लिपिक उपस्थित रहे।

Gallery and Images