आज, दिनांक 07.02.2025 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक आवंटियों एवं किरायेदारों के लिए एक कैम्प आयोजित किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज, दिनांक 07.02.2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक केन्द्र, इंगलिशिया लाईन, वाराणसी में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक आवंटियों एवं किरायेदारों के लिए एक कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति आनन्द प्रकाश तिवारी, सहायक सम्पत्ति अधिकारी रमेश चन्द्र दूबे, वरिष्ठ लिपिक शंकर नारायण उपाध्याय, कनिष्ठ लिपिक अजय श्रीवास्तव, प्रणव श्रीवास्तव एवं एन.बी.सी.सी. के जनरल मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कैम्प में आवंटियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा कुल 47 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए, जिनमें से 11 आवेदन पत्र नामान्तरण, 23 रजिस्ट्री कराए जाने और 12 दुकान मरम्मत तथा बंद पड़ी दुकान के आवंटन संबंधी थे। संबंधित प्रक्रिया के अनुसार नामान्तरण हेतु ऑनलाइन जनहित पोर्टल पर आवेदन करने की सलाह दी गई, तथा रजिस्ट्री के आवेदन पत्रों की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
इस कैम्प में लगभग 147 व्यक्तियों ने भाग लिया और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।