Latest Announcement
आज दिनाक 07.02.2025 को जोन-2, वार्ड- आदमपुर एवं सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

आज  दिनाक  07.02.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2, वार्ड- आदमपुर  एवं सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी और सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।मौके पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश ,अवर अभियंता वर्तिका दूबे प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

 

सील बंद कराये गये निर्मार्णो का विवरण निम्नवत हैः-

 

1. जोन-2  में श्री अजय जायसवाल, द्वारा भवन सख्या-ए0 1/37, मोहल्ला-गायघाट, अयोध्या कोठी  वार्ड-आदमपुर, में लगभग 172 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में (जी+3) तलों का निर्माण कार्य बिना स्वीकृति मानचित्र पास कराये निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

 

2. जोन-2  में श्री बदरूदीन, द्वारा  पता-पुलकोहना  पुराना पुल, पंचकोशीरोड  वार्ड-सारनाथ, में लगभग 70  वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में भूतल पर  निर्माण कार्य बिना स्वीकृति मानचित्र पास कराये निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

 

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

Gallery and Images