आज दिनांक 07/01/2025 को जवाहरलाल नेहरू व्यसायिक काम्प्लेक्स के रीडेवलपमेंट के लिए अवंटीयों के साथ हुई बैठकl

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

जवाहरलाल नेहरू व्यसायिक काम्प्लेक्स के रीडेवलपमेंट के लिए अवंटीयों के साथ  हुई बैठकl

विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के क्रम में दिनांक 24-12-2024 को nbcc के साथ एमओयू हुआ था l बोर्ड निर्णय के क्रम में आज दिनांक 07-01-2024 को शाम 4ः30 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जवाहरलाल नेहरू व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के परिसर में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के अधिकारियों, nbcc के महाप्रबंधक, EY कंसल्टेंट व दुकान स्वामियों के साथ व्यवसायिक कॉम्लेक्स के पुनर्निर्माण के सम्बंध में वार्ता की गयी तथा परियोजना के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी। दुकान स्वामियों द्वारा इस परियोजना का स्वागत किया गया तथा इस सम्बंध में आगामी दिनों में पुनः बैठक आहुत की जायेगी।

बैठक के दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, सम्पत्ति अधिकारी आनन्द प्रकाश तिवारी, जीएम एनबीसीसी अनिल यादव, E&Y Consultant की टीम उपस्थित रही समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Gallery and Images