आज दिनांक 06.12.2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 फर्म के साथ समीक्षा की गयी।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

 

गिरजादेवी सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी के संचालन में सम्बन्धित फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 द्वारा संकुल संचालन में पायी गयी अनियमित्ताओं पर उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा दिये गये नोटिस/अर्थदण्ड आरोपन के आदेशः-

गिरजादेवी सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी के संचालन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 फर्म को संचालन हेतु कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। आज दिनांक 06.12.2024 को श्री पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 फर्म के साथ समीक्षा की गयी। समीक्षा में श्री गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं म्-ल् ब्वदेनसजंदज उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के निर्देशों के क्रम में दिनांक 05.12.2024 को श्री गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव एवं म्-ल् ब्वदेनसजंदज के द्वारा स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। उक्त रिपोर्ट एवं समीक्षा बैठक में मुख्यतः निम्न कमियाँ पायी गयीः-

1. संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 द्वारा बुकिंग आदि के सम्बन्ध में जो रिकॉर्ड रखे जा रहे है, उसमें काफी कमियाँ पायी गयी। सम्बन्धित फर्म द्वारा विधि संगत रूप से रिकॉर्ड नहीं रखे जाने के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित फर्म को नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा दिये गये।

2. समीक्षा में यह भी पाया गया कि संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 द्वारा प्राधिकरण को अनुबंध के अनुसार समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा सम्बन्धित फर्म को विलम्ब से धनराशि जमा करने के कारण दण्ड ब्याज आगणित कराते हुए धनराशि जमा कराने के निर्देश दिये गये।

3. स्थलीय निरीक्षण/समीक्षा में पाया गया कि संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरा पर्याप्त संख्या में एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर नहीं लगाये है। स्थलीय निरीक्षण में यह भी पाया गया कि अग्नि शमन व्यवस्था के उपकरण यथा- फायर हाईड्रेन्टस्, स्प्रिंकलर सिस्टम में कतिपय कमियाँ पायी गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित फर्म को तत्काल अग्नि शमन मानकों के अनुसार व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

4. संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 को अनुबंध के अनुसार जितनी संख्या में मैन पावर एवं संकुल के कुशल/सुरक्षित संचालन हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता प्राविधानित की गयी थी, स्थलीय निरीक्षण में उसमें कमियाँ पायी। उक्त के कारण उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा सम्बन्धित फर्म को तत्काल अनुबंध के अनुसार आवश्यक प्राविधानित मैन पावर एवं मशीनरी/उपकरण की व्यवस्था करते हुए अवगत कराने एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

5. संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 को अनुबंध के अनुसार स्थल/हॉल को पूर्णरूपेन सही स्थिति में एवं सुन्दर अवस्था में रखा जाना अनिवार्य था, परन्तु स्थलीय निरीक्षण में कतिपय स्थलों पर टूट-फूट एवं हॉल के सुन्दरीकृत अवस्था में नहीं पाया गया। इस हेतु आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 फर्म को तत्काल समस्त व्यवस्थाएं/टूट-फूट ठीक कराते हुए प्रवेश द्वार एवं हॉल को सुन्दरीकृत अवस्था में रखे जाने के निर्देश दिये गये।

6. समीक्षा में यह भी पाया गया कि संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 द्वारा संकुल के प्रचार-प्रसार पर समुचित ध्यान/व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे संकुल/परिसर के बुकिंग की स्थिति अपेक्षानुसार कम पायी गयी। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा संकुल के संचालक फर्म आई0एस0डब्ल्यू0एच0सी0 के कार्य संचालन पर असंतोष प्रकट करते हुए सम्बन्धित फर्म को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि फर्म द्वारा कार्य संचालन में यदि अपेक्षित सुधार नहीं किया जाता है तो अनुबंध के शर्तो के अन्तर्गत फर्म के साथ हुए अनुबंध को निरस्त करने पर भी विचार किया जायेगा। सम्बन्धित फर्म को कार्य संचालन में गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक सुधार करने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये हैं।