Latest Announcement
आज दिनांक 06.05.2025 को अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा द्वारा प्राधिकरण विकास क्षेत्र के जोन-1 सिकरौल व शिवपुर स्थलीय निरीक्षण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

      आज दिनांक 06.05.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा द्वारा प्राधिकरण विकास क्षेत्र के जोन-1 सिकरौल व शिवपुर-वार्ड के जोनल अधिकारी, श्री शिवाजी मिश्रा, अवर अभियन्ता, श्री रोहित कुमार एवं प्रवर्तन दल के साथ भोजूबीर से रिंग रोड के दोनों तरफ निम्न प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 07 स्थलों/निर्माणों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासीय एवं बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण गतिमान पाया गया। उपरोक्त के क्रम में जोनल अधिकारी (जोन-1) को आदेशित किया जाता है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत भोजूबीर से रिंग रोड तथा इससे लगे अन्य सड़कों के दोनों तरफ के गतिमान/नवनिर्मित निर्माणों का स्थलीय निरीक्षण कर गतिमान आवासीय एवं व्यावसायिक अनधिकृत निर्माणों के विरूद्ध विधि संगत प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों में नियमानुसार शमन कराने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्माण के सम्बन्ध में मानचित्र/शमन स्वीकृत होने तथा धनराशि जमा होने का भी उल्लेख रिपोर्ट में किया जाय।

        जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त आवासीय/व्यावसायिक कुल-06 प्रकरणों पर प्राथमिकता पर नियमानुसार सील आदि करते हुए शमन कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्तानुसार प्रभावी प्रवर्तन विषयक कार्यवाही करते हुए आख्या मय फोटोग्राफ्स सहित प्रभारी अधिकारी (भवन) के माध्यम से 07 दिवस में आख्या प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित किया जाय कि स्वीकृति से अधिक क्षेत्रफल पर निर्माण करने वाले प्रकरणों में नियमानुसार शमन की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाय।

Gallery and Images