आज दिनांक 05/05/2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 05/05/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की गईl
नगर क्षेत्र के विभिन्न पार्कों के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई तथा पार्कों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण हेतु कार्य को तेजी से व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशत किया गया l इस सम्बन्ध में पार्को में सेल्फी पॉइंट बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए l
मोहनसराय स्थित करनाडाडी, मिल्कीचक, सरायमोहन एवं बैरवन में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई, तथा उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि भूमि उपयोग, आवंटन प्रक्रिया, बुनियादी ढांचे के विकास आदि पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
शिवपुर स्थित पूर्व-निर्मित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि बरसात से पूर्व मिट्टी भराई व दर्शकदीर्घा के विस्तारीकरण के कार्य को प्राम्भ किये जाने के निर्देश दिए गए तथा परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर सुझाव दिये।
बैठक के दौरान सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता (निर्माण), सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं संबंधित परियोजना प्रभारी अधिकारियों उपस्थित रहे।