Latest Announcement
आज दिनांक 05/02/2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष कार्यालय में जवाहर लालनेहरु व्यावसायिक केंद्र परियोजना के री डेवलोपमेन्ट के सम्बन्ध में बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

आज दिनांक 05/02/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष कार्यालय में जवाहर लालनेहरु व्यावसायिक केंद्र परियोजना के री डेवलोपमेन्ट के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी l प्राधिकरण द्वारा निर्मित जवाहर लाल नेहरु व्यावसायिक केंद्र का जर्जर होने के कारण प्राधिकरण एवं NBCC के मध्य निष्पादित अनुबंध के क्रम में NBCC के प्रोजेक्ट मेनेजर एवं प्रभारी अधिकारी संपत्ति, नगर नियोजक  तथा अपर सचिव महोदय के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई l व्यापक विचार विमर्श के उपरांत यह निर्देशित किया गया कि उक्त व्यावसायिक केंद्र में आवंटियों/दुकानदारों/किरायदारों से व्यापक संपर्क स्थापित करते हुए संपत्तियों के स्वामियों व कब्जेदारों का विवरण ज्ञात किया जाये  तथा जिन सन्दर्भों में आवंटियों की मृत्यु हो गयी हो अथवा उनके द्वारा आवंटित संपत्ति का विक्रय कर दिया गया हो एवं इसी प्रकार किरायदारों के बड़े मामलों में किरायदारों का देहांत हो गया हो अथवा किसी अन्य को आवंटित कर दिया गया हो अथवा उक्त संपत्ति में दीगर सख्श हो तो उसका संपूर्ण विवरण ज्ञात किया जाये l

मृतकों के वरिशों का नाम प्राधिकरण के अभिलेखों में दर्ज कराने हेतु वारिसों द्वारा जो भी आवेदन पत्र मय अभिलेख प्राप्त कर संपत्तियों पर नामान्तरण की कार्यवाही की जाये l  

किरायदारों के नामान्तरण के मामलों में अथवा किसी  भी किरायदारों के मामले में उन्हें नियमित करने के बाबत पालिसी ड्राफ्ट की जाये l

इस संदर्भ में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा संपत्ति विभाग को आदेशित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा आगामी 07 फरवरी 2025, शुक्रवार को पुर्वाह्न 11 बजे जवाहरलाल नेहरू व्यावसायिक केंद्र में एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का कार्य किया जाएगा।

Gallery and Images