आज दिनांक 04/12/2024 को नगर नियोजक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण

प्रेस- विज्ञप्ति

आज दिनांक 04/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में नगर नियोजक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  प्रदेश के विकास अधिकार तथा उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद के फ्रेमवर्क की ऑन-लाईन स्वीकृति हेतु विकसित किये जा रहे फ़ास्ट एंड सिंपलफाइड ट्रस्ट बेस्ड प्लान अप्रूवल सिस्टम (एफएएसटीपीएएस) के सम्बन्ध में।  विकास प्राधिकरणों और उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद के अंतर्गत भवनों/भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाना है। इसके तहत सिंगल विंडो पोर्टल की सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में सेवाप्रदायक संस्था मैसर्स एबीएम नॉलेजवेयर लिमिटेड के प्रतिनिधि विरेश गुप्ता और  अनीस भूषण ने मानचित्र स्वीकृति के सम्बन्ध में प्रचलित व्यवस्था की जानकारी दी और अब तक विकसित किये गए मड्यूल्स पर फीडबैक प्राप्त किया। इस प्रक्रिया के माध्यम से भवन और भूखंडों के मानचित्रों की स्वीकृति में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान आर्किटेक्ट आर.सी जैन, आर्किटेक्ट कुनाल कालड़ा व विभागीय नियोजन के कर्मचारी उपस्थित रहें ।