Latest Announcement
आज दिनांक 03/02/2025 को जोन-1 स्थल निरीक्षण किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

 

आज दिनांक 03/02/2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-1 वार्ड-सिकरौल / शिवपुर के तरना क्षेत्र मे यमुना नगर कालोनी एवं अन्य का स्थल निरीक्षण किया गया। कृत कार्यवाही के अंतर्गत 03 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गयी।

 

वार्ड-शिवपुर,जूडियो के सामने, तरना के अन्तर्गत विनीत बरनवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए में लगभग 314.9 वर्गमी. में B+G+1 तल का निर्माण कर द्वितीय तल पर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 एवं 28 (2) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य को दिनांक 03.02.2025 को बन्द कराते हुए स्थल को सील कर दिया गया।

 

वार्ड-शिवपुर, दासेपुर, उडिया बाबा स्कूल के आगे के अंतर्गत आकाश कुमार गौड द्वारा लगभग 278.00 वर्गमीटर में बेसमेन्ट का छत डालकर भूतल पर दीवाल व पिलर का निर्माण कर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 एवं 28 (2) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य को दिनांक 03.02.2025 को बन्द कराते हुए स्थल को सील कर दिया गया।

 

वार्ड- सिकरौल,मीरापुर बसही, सिन्धोरा रोड के अंतर्गत सुरेन्द्र जायसवाल द्वारा लगभग लगभग 93.00 वर्गमी० में बी+जी+1 तलों के पूर्व निर्मित एवं अध्यासित भवन के भूतल पर दुकान का संचालन किया जा रहा था। मौके पर बेसमेन्ट के दुकान के संचालन को रोकते हुए उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही किया गया है, जिसके विरूद्ध दिनांक 03.02. 2025 को सील आदेश पारित करते हुए स्थल को सील कर दिया गया।

 

 

मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा अवर अभियंता विजय सिंह, प्रिय अग्रहरी उपस्थित रही।

 

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

Gallery and Images