Latest Announcement
आज दिनांक 02.07.2025 को लंका क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में लंका क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

 

वार्ड-भेलूपुर, जानकी बाग स्थित बी० 30/1-पी-एस शाही निवास पर अवैध रूप से निर्मित होटल, जिसे प्राधिकरण द्वारा पूर्व में सील किया गया था, उस पर आज दिनांक 02.07.2025 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई l

 

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सीलबंद होटल भवन के पांचवें तल की छत को श्रमिकों द्वारा ड्रिल मशीन से लगभग 35 स्थानों पर क्षतिग्रस्त किया गया तथा इस तल पर निर्मित अवैध दीवारों को हटा दिया गया। इस प्रकार पांचवें तल को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर अप्रयोज्य बना दिया गया है।

 

ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा विधिसम्मत एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न की गई।

 

मौके पर जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियंता श्री आदर्श कुमार निराला, श्री सोनू कुमार एवं प्रवर्तन दल उपस्थित रहे।

 

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई भी निर्माण कार्य न करें, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी।)

Gallery and Images