Latest Announcement
आज दिनांक 02/04/2025 को गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क के सौन्दर्याकरण / उच्चीकरण हेतु विभिन्न सिविल एवं औद्यानिक कार्य का शिलान्यास।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क के सौन्दर्याकरण / उच्चीकरण हेतु विभिन्न सिविल एवं औद्यानिक कार्य का शिलान्यास।

 

आज दिनांक 02/04/2025 को गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क के सौन्दर्याकरण तथा दशाश्वमेध प्लाजा के दुकानों के ऊपर विभिन्य सूचक बोर्ड लगाने का कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक श्री नीलकंठ तिवारी जी द्वारा किया गया। इस निर्माण कार्य की कुल लागत 17,99000,00 (17 लाख 99 हजार रु०) है। इस परियोजना में पेड़ के चारों तरफ बैठने की कर्वड बेन्च, बिजली पैनल को एम०एस० जाली लगाकर वर्क करना, पाथवे पर पैराबोला का निर्माण कार्य, सी०एन०सी० कट जाली लगाने का कार्य, ग्रास पेवर लगाने का कार्य, स्टोन क्लेडिंग, वृक्षारोपण का प्रस्तावित है l

 

शिलान्यास के अवसर पर माननीय विधायक श्री नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे l

 

मौके पर अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, अवर अभियंता संजय गुप्ता, जूनियर एसोसिएट इंजिनियर रोहित जायसवाल उपस्थित रहे l

Gallery and Images