आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गॉधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण में गॉधी जयन्ती के पुनीत अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में महात्मा गॉधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव, वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें एक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी, जिसमें सचिव महोदय सहित अपर सचिव, संयुक्त सचिव, नगर नियोजक एवं प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) सहित कर्मचरारी संघ के अध्यक्ष, सुनील कुमार सिन्हा एवं महामंत्री, अभिषेक कुमार सिंह द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये एवं महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श विचारों व दैनिक मूल्यों को आत्मसात एवं उनके बताये गये धारणाओं व पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष, प्रमोद कुमार तिवारी, महामंत्री, पी0एन0 दूबे तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, राजकिशोर सिंह एवं महामंत्री, कैलाश सिंह यादव इत्यादि उपस्थित रहे।