आज दिनांक 01/03/2025 को श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्कों के उच्चीकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 01/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्कों के उच्चीकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक किया गया। इस बैठक में महादेव नगर कॉलोनी पार्क, अशोक विहार कॉलोनी (ब्लाक-ए, ब्लाक-बी), पत्रकारपुरम कॉलोनी पार्क, कांशी राम आवासीय योजना के तीन पार्कों सहित अन्य पार्कों के उन्नयन कार्यों पर चर्चा की गई।
उपाध्यक्ष महोदय ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल का ही प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और इसे समयबद्ध एवं गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुसार पूरा किया जाएगा। साथ ही, कार्यों में गति लाने के साथ-साथ उचित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, अवर अभियंता संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
वाराणसी विकास प्राधिकर