8 जनवरी 2025 को वी.डी.ए. द्वारा आई.आई.टी. बी.एच.यू., वाराणसी के सहयोग से अस्सी नदी के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित कार्य के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकार, वाराणसी

प्रेस-नोट

8 जनवरी 2025 को  वाराणसी विकास प्राधिकरण (वी.डी.ए.) द्वारा आई.आई.टी. बी.एच.यू., वाराणसी के सहयोग से अस्सी नदी के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित कार्य के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आई.आई.टी. बी.एच.यू. में किया गया। यह बैठक नदी जीर्णोद्धार परियोजना के ड्राइंग, डिज़ाइन, डी.पी.आर. और व्यापक क्रियावली योजना (Comprehensive Action Plan) के प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित की गई।

 

बैठक में जलकल, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण और शहरी), और सिंचाई विभाग (बांध खंड) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य परियोजना के कार्यों के सुचारू एवं समयबद्ध सम्पादन, बेहतर समन्वय और प्रभावी प्रबंधन पर चर्चा करना था।

 

बैठक में निम्नलिखित मुख्य विषयों पर विचार विमर्श हुआ:

 

जल आपूर्ति और सीवरेज नेटवर्क के लिए वर्तमान और भविष्य की योजनाएँ

नदी में मौजूदा सीवरेज प्रवाह को रोकने की योजना

विभिन्न विभागों के बीच समन्वित योजना बनाने का प्रयास

आई.आई.टी. बी.एच.यू. द्वारा विभागीय परियोजनाओं के अनुरूप Comprehensive Action Plan तैयार करना

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

 

सहायक भयानता, वी.डी.ए., श्री अनुज शर्मा

इ. वाई. कंसल्टेंट के श्री रोहित रैना

बी.एच.यू. आई.आई.टी. के सदस्य

जलकल एवं जलनिगम के सदस्य

 

इस बैठक के दौरान सभी विभागों ने मिलकर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और समन्वय स्थापित करने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए, जिससे अस्सी नदी के जीर्णोद्धार कार्य को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

Gallery and Images