16/01/2025 को सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3, जोन-4, जोन-5 का पाक्षिक कार्यों के प्रगति (01/01/2025 से 15/01/2025 तक) की समीक्षा बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक-16/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में जोन-3 (वार्ड-दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक व कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर व नगवा), जोन-5 (रामनगर व मुगलसराय) का पाक्षिक कार्यों के प्रगति (01/01/2025 से 15/01/2025 तक) की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में श्री परमानन्द यादव-अपर सचिव/ प्रभारी अधिकारी (भवन), जोन-3 के जोनल अधिकारी-श्री सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियन्ता श्री रोहित कुमार, जोन-4 के जोनल अधिकारी-श्री संजीव कुमार, अवर अभियन्ता श्री सोनू कुमार व श्री आदर्श निराला एवं जोन-5 के जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियन्ता-श्री अशोक कुमार यादव व अन्य लिपिकगण उपस्थित रहे।
उक्त समीक्षा बैठक में आलोच्य अवधि में जमा शमन मानचित्र, स्वीकृत शमन मानचित्र, तावान / शमन शुल्क की वसूली, बेसमेंटों को खाली कराना, अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल/डीजल / सी०एन०जी० फिलिंग स्टेशनों के विरूद्ध कार्यवाही, आम जनमानस से प्राप्त शिकायतों (आई०जी०आर०एस०) का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना, विन्यास व भवन (वार्ड) के टॉप-10 बकायेदारों आदि मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान तीनों जोन के जोनल अधिकारियों को अधिक संख्या में मानचित्र स्वीकृत करते हुए प्राधिकरण की आय बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। आलोच्य अवधि में जोन-3 द्वारा कुल 06, जोन-4 द्वारा कुल 04 व जोन-5 द्वारा कुल 03 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया। आलोच्य अवधि में जोन 3, 4 व 5 द्वारा शमन शुल्क के मद में कुल रु0 52,53,680.00 प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया।