15/07/2025 को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में बी.एल.डब्ल्यू. द्वारा निर्मित स्कल्पचर्स को नगर के विभिन्न स्थलों पर 62 स्कल्पचर स्थापित किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक
वाराणसी नगर में स्कल्पचर स्थापना कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 15/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में बी.एल.डब्ल्यू. द्वारा निर्मित स्कल्पचर्स को नगर के विभिन्न स्थलों पर 62 स्कल्पचर स्थापित किए जाने के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि 50 स्थानों पर स्कल्पचर स्थापित किए जाने की अनुमति (NOC) प्राप्त हो चुकी है तथा संबंधित ड्राइंग ठेकेदारों को उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में 35 स्थलों पर कार्य पूर्ण तथा 13 स्थलों पर कार्य प्रगति पर है तथा 02 स्थलों पर कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा तथा शेष 12 स्थलों पर प्रारम्भ न होने तथा 15 स्थलों पर कार्य पूर्ण न होने पर अप्रसंसा की गयी l
हालाँकि कार्य की गति अपेक्षा के अनुरूप न होने पर अपर सचिव द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी चिन्हित स्थलों पर कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।
इसके अतिरिक्त, शेष स्थलों पर स्थापित किए जाने वाले स्कल्पचर्स की ड्राइंग शीघ्र तैयार कर ठेकेदारों को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित आर्किटेक्ट को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता अरविन्द्र शर्मा, अवर अभियन्ता विजय सिंह, आर्किटेक्ट, कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।