06/04/2025 वाराणसी विकास प्राधिकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि:
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 134.75% राजस्व प्राप्ति, 14 होटल, 19 ग्रुप हाउसिंग तथा 3 ले आउट पास विकास कार्यों में लगभग शत-प्रतिशत व्यय, ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में क्रांतिकारी सुधार व सम्पत्ति अनुभाग बजट प्रावधान 14615.00 के सापेक्ष 17552.45 लाख राजस्व प्राप्त, भवन अनुभाग के मद में बजट प्रावधान 6882.00 लाख के सापेक्ष 9690.35 लाख राजस्व प्राप्त
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास और राजस्व प्राप्ति दोनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्राधिकरण के अध्यक्ष/कमिश्नर श्री कौशल राज शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के कुशल नेतृत्व में प्राधिकरण ने समन्वित प्रयासों से न केवल अपने बजट लक्ष्य से अधिक प्राप्ति दर्ज की, बल्कि विकास कार्यों में भी उल्लेखनीय प्रगति की।
राजस्व प्राप्ति में ऐतिहासिक सफलता
प्राधिकरण ने वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 27,537.59 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 37,106.23 लाख रुपये की प्राप्ति की, जो कि 134.75% है। यह वृद्धि न केवल लक्ष्य से अधिक है, बल्कि गत वर्ष की तुलना में भी 34.64% अधिक है।
प्रमुख अनुभागों में प्राप्ति इस प्रकार रही:
• सम्पत्ति अनुभाग: 120.10%
• भवन अनुभाग: 140.81%
• विविध मद: 161.52%
निर्माण कार्यों में लगभग शत-प्रतिशत व्यय
शहरी विकास और निर्माण कार्यों हेतु निर्धारित 6,516.34 लाख रुपये के बजट के विरुद्ध 6,434.48 लाख रुपये व्यय किए गए, जो कि 98% है। यह दर्शाता है कि प्राधिकरण द्वारा बजटीय संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया गया।
मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में क्रांतिकारी परिवर्तन
मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने हेतु अनेक नवाचार किए गए, जिनमें प्रमुख हैं:
1. मानचित्र सुविधा सेल का गठन – नगर नियोजक की अध्यक्षता में स्थापित यह सेल जनता को अद्यतन मानकों की जानकारी देकर प्रक्रिया को सरल बना रही है।
2. उत्कृष्ट अभियंताओं का सम्मान – प्रत्येक माह बेहतरीन कार्य करने वाले अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया जा रहा है।
3. आर्किटेक्ट्स/इंजीनियरों की रैंकिंग – उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्राधिकरण के सोशल मीडिया हैंडल पर रैंकिंग के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है।
4. OBPAS पर कार्यशालाएं – तकनीकी कठिनाइयों के समाधान हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
5. भू-उपयोग पोर्टल – https://vdavns.com/land-use पोर्टल से अब नागरिक अपने प्लॉट का भू-उपयोग घर बैठे जान सकते हैं।
6. समस्याओं का त्वरित समाधान – आर्किटेक्ट्स/इंजीनियरों द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है।
मानचित्र स्वीकृति में अभूतपूर्व वृद्धि
प्राधिकरण के प्रयासों के फलस्वरूप मानचित्र स्वीकृति की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई:
वित्तीय वर्ष 2022-23
स्वीकृत मानचित्रों की संख्या 328
वित्तीय वर्ष 2023-24
564
वित्तीय वर्ष 2024-25
739
इसी तरह राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई:
वित्तीय वर्ष 2022-23
प्राप्त राजस्व/आय (रु.)
19,61,5,179.00
वित्तीय वर्ष 2023-24
34,38,26,812.00
वित्तीय वर्ष 2024-25
56,40,88,216.00
इस प्रकार, विगत 2 वर्षों में मानचित्र स्वीकृति में 225% वृद्धि और राजस्व प्राप्ति में लगभग तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रमुख स्वीकृत मानचित्र
वर्ष 2024-25 में विकासकर्ताओं को प्रोत्साहन देने के फलस्वरूप बड़े मानचित्रों की भी अत्यधिक स्वीकृति हुई, जिनमें मुख्य रूप से:
• 14 होटल परियोजनाएं
• 19 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स
• 3 ले-आउट प्रस्ताव
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने एक साथ संसाधन सृजन, विकास कार्यों और प्रक्रिया सुधार—तीनों स्तरों पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिससे काशी के विकास को नई गति और दिशा मिली है।