भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की धरोहर फिलहाल टूटने से बची, 48 घंटे में दूसरी बार पहुंची वीडीए की टीम
भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की अनमोल धरोहर फिलहाल टूटने से बच गई है। बेनियाबाग स्थित भीखमशाह लेन में स्थित मकान में बिस्मिल्लाह खां के कमरे को तोड़े जाने को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने नोटिस जारी की है। बुधवार को वीडीए के जोनल अधिकारी ने उनके पैतृक निवास पर जाकर परिजनों को नोटिस थमाई। नोटिस में बिल्डर का नाम भी लिखा हुआ है। 48 घंटे में दूसरी बार वीडीए के अफसर बिस्मिल्लाह खां के घर पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को भी वीडीए की टीम पहुंची थी और मौखिक रूप से कोई तोड़फोड़ नहीं करने की चेतावनी दी थी। इस बार लिखित चेतावनी पकड़ाई गई है।
वीडीए ने अब कोई निर्माण न तोड़ेने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भवन जर्जर भी हो तो तोड़े जाने से पहले नगर निगम से अनुमति लें। वीडीए के अधिकारियों ने बिस्मिल्लाह खां के परिजनों से कहा है अगर निर्माण तोड़े जाने के पीछे नये निर्माण की मंशा है तो भी पहले नक्शा पास कराया जाए इसके बाद ही नया निर्माण शुरू हो सकता है। वीडीए की नोटिस में निर्माण तोड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों में उनके परिजन मोहम्मद शिफतैन व बिल्डर गुड्डू मुरमुर का नाम लिखा है।