आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को प्राधिकरण द्वारा 3600 से अधिक पौधों का रोपण – हरियाली के संकल्प को मिला विस्तार
प्राधिकरण द्वारा 3600 से अधिक पौधों का रोपण – हरियाली के संकल्प को मिला विस्तार
जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा निर्धारित 3600 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार विभिन्न स्थलों पर कुल 3630 पौधों का रोपण किया गया।
इस वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा तथा अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा द्वारा किया गया।
पौधरोपण स्थलों का विवरण निम्नानुसार है –
डी.आई.जी. कॉलोनी पार्क – 225 पौधे
संत रविदास आईएएस/पीसीएस छात्रावास परिसर, लालपुर – 430 पौधे
सिकरौल स्थित अधिगृहित भूमि – 560 पौधे
चितरंजन पार्क, दशाश्वमेध – 150 पौधे
प्राधिकरण कार्यालय परिसर स्थित पार्क – 415 पौधे
पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क – 1850 पौधे
इस वृक्षारोपण अभियान में सौंदर्य, छायादार व औषधीय महत्व वाले विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें प्रमुख हैं –
अमलतास, मधुमालती, कामिनी, पेण्डुला, अशोक, गुलमोहर, कनेर (पिंक), टिकोमा, क्रोटन, फेरोकेरिया, क्लेरोडेन्ड्रान, पाण्डा फाइकस, एक्ज़ोरा, बाटलब्रश, गुलचीन, चांदनी, गुड़हल, हरसिंगार, आंवला, टबेबिया, अमरूद, बालमखीरा, जामुन, कदम्ब, पेल्टाफोरम, मौलश्री, महोगनी, कचनार, गोल्डन डुरंठा आदि।