वाराणसी विकास प्राधिकरण में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन, उपाध्यक्ष महोदय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

वाराणसी विकास प्राधिकरण में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन, उपाध्यक्ष महोदय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण l

78वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में प्रातः 08.00 बजे उपाध्यक्ष महोदय श्री पुलकित गर्ग,  सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव श्री गुणाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव, श्री परमानंद यादव, नगर नियोजक, श्री प्रभात कुमार एवं अधिशासी अभियंता व अन्य समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का सस्वर पाठ किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कर्तव्यपरायणता से नियमों का पालन करते हुए आम जन-मानस को अधिक से अधिक अपनी सेवाओं के द्वारा लाभान्वित करने का संकल्प लिया गया।

उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष महोदय एवं अन्य वक्ताओं द्वारा अपने विचारों में स्वतंत्रता सेनानियों के निस्वार्थ देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता से सीख लेने एवं उनके अथक प्रयासों के बाद मिली स्वतंत्रता को अपने नैत्यिक एवं दैनिक कार्य एवं व्यवहार में सुचिता एवं कर्तव्यपरायणता से अधिक बलवती एवं प्रभावी बनाकर एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु संकल्पित होने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने आस-पास स्वच्छता रखने एवं हरियाली बढ़ाने के पावन कार्य को अपने दैनिक कृत्य में शामिल करने हेतु कहा गया।

स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।