सांस्कृतिक कार्यक्रम - सौजन्य वाराणसी विकास प्राधिकरण |

दशाश्वमेध प्लाजा पर आयोजित इस कार्यक्रम में रामचरित्र पर आधारित इस नृत्य नाटिका का सभी दर्शकों द्वारा स्वागत किया गया अत्यंत ही भावुक एवं मनोरंजन नाटिका का प्रस्तुतीकरण निवेदिता शिक्षा सदन की बालिकाओं द्वारा किया गया इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से अत्यंत सुख और गर्व का अनुभव होता है |