वाराणसी कर्मचारी संघ, वाराणसी द्वारा विकास प्राधिकरण परिसर में समस्त कर्मचारी एवं अधिकारीगण के सहयोग से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण सहित वित्त नियंत्रक, प्रभारी अधिकारी (अधिष्ठान), नगर नियोजक एवं संयुक्त सचिव तथा अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया साथ ही वृक्षारोपण करते हुए कर्मचारियों के मध्य पौधों का वितरण किया गया। उपरोक्त समारोह में उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष, प्रमोद कुमार तिवारी एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, सुनील कुमार सिन्हा, महामंत्री, अभिषेक सिंह, नाजिर, सुरेन्द्र तिवारी, पियूष कुमार श्रीवास्तव, (पी०आर०वो) सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। इस आयोजन में वाराणसी विकास प्राधिकरण के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें। उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कर्मचारी संघ की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन किया गया साथ ही कर्मचारी संघ द्वारा किये गये चिकित्या शिविर, वृक्षारोपण एवं पौधों के वितरण हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।